{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत वर्षो से थाना चौकियो मे लावरिस हालत लादावा हालत मे पड़े वाहनों कों  वैधानिक प्रक्रिया के पश्चात नीलाम किया जाना हैं, जप्त लावारिस वाहनों का निराकरण किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा निर्देशित किया गया था थाना चौकी परिसर मे जगह की अनुपलब्धता एवं उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध मे मालिकाना हक़ रखने वाले वाहन मालिकों कों उनके वाहन प्रदान करने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा वर्षो से थानो मे जब्त पड़े वाहनों के सम्बन्ध मे अभियान चलाया गया हैं।

थाना कोतवाली परिसर मे 164 दोपहिया वाहन, थाना गांधीनगर मे 220 दोपहिया वाहन, थाना मणीपुर मे 65 दोपहिया वाहन, थाना लखनपुर मे 16 दोपहिया वाहन, थाना उदयपुर मे 28 दोपहिया वाहन, थाना दरिमा मे 11 दोपहिया वाहन, थाना लुन्ड्रा मे 29 दोपहिया वाहन, थाना सीतापुर मे 118 दोपहिया वाहन एवं 01 चारपाहिया वाहन, थाना बतौली मे 16 नग दोपहिया वाहन, थाना कमलेश्वरपुर मे 19 दोपहिया वाहन एवं थाना धौरपुर मे 08 दोपहिया वाहन एवं 07 नग सायकल लावारिस लादावा हालत मे जप्त कर रखे हुए हैं, उपरोक्त वाहनों की नीलामी हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर, कार्यपालिक दंडाधिकारी लखनपुर, सीतापुर, लुन्ड्रा, धौरपुर से ईश्तहार प्रकाशन की प्रकिया की गई हैं।ईश्तहार प्रकाशन के पश्चात सिमित समयावधि मे भी उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध मे मालिकाना हक़ रखने वाले व्यक्ति अपने मालिकाना हक़ के वाहनो पर दावा कर सकते हैं, जब्त लावारिस वाहनों की सूची क्यू. आर. कोड मे प्रदान की गई हैं।

ईश्तहार प्रकाशन एवं निश्चित समयावधि के पश्चात उपरोक्त 694 नग दोपहिया वाहन, 01 चारपहिया वाहन एवं 07 नग सायकल की नीलामी की जायगी, उपरोक्त वाहनों के सम्बन्ध मे मालिकाना हाल रखने वाले व्यक्ति सम्बंधित थाना चौकी अथवा सरगुजा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193599 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!