जशपुर: जशपुर जिले में बाइक चोरी करने वाला शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार बाइक, एक स्कूटी व तीन नग मोबाइल जब्त की है।

जानकारी के अनुसार जेल्स कुजूर को उसके परिचीत दीपक के द्वारा अपना स्कुटी एक्टीवा क. सी.जी. 14 एम.एल. 8628 को एवं 12,000 रू. को देकर अपने  रिश्तेदार के यहां सिमडा में पैसा पंहुचाने के लिए बोलकर भेजा था जो सिमडा जाते समय  10 बजे  के लगभग लोरो दोफा एन.एच., 43 रोड में पहुंचा तब उसे एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लिफ्ट मांगा गया।जिसे लिफ्ट देने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोला गया कि चरईडांड तक छोड दो 200 रू. का पेट्रोल डलवा दूंगा कहने पर  उसे चरईडांड डीपाटोली दुकान के पास लेकर गया। जहाँ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसका मोबाईल सेमसंग ग्लेक्सी को बात करने के लिए मांगा तब यह दे दिया प्रार्थी बाथरूम करने कुछ दूर गया तो अज्ञात व्यक्ति इसका मोटर सायकल और मोबाईल को लेकर वहाँ से चोरी कर भाग गया जिसके रिपोर्ट पर  अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना दुलदुला पुलिस टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये स्कुटी एक्टीवा क. सी.जी. 14 एम.एल. 8628 को घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया तो आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं बताया कि इस चोरी के अतिरिक्त उसके द्वारा कटघोरा चौक के पास से एक मोटर सायकल टी.व्ही. एस. आर.टी.आर. 160, मनेन्द्रगढ़ रोड भटठी के पास से एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल, अम्बिकापुर प्रतापपुर नाका के पास से हीरो होण्डा पैसन प्रो, तथा घोराघाट सिसरिंगा घाट के पास एक मोटर सायकल होण्डा लियो, जशपुर से दो नग मोबाईल चोरी करना बताते हुये 03 नग मोबाईल तथा 05 नग मोटर सायकल बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि आरोपी अमरनाथ सोनी शराब पीने वाले स्थान में जाकर पहले अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करता था, साथ में शराब का सेवन कर कुछ देर के लिए मोटरसाइकिल मांगता था फिर उनके मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता था।आरोपी अमरनाथ सोनी उर्फ बिट्टु के  विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
                                

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!