सूरजपुर: सूरजपुर में मितानिनों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर, अपनी मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन देने CMO ऑफिस पहुंचे। इसी दौरान एक विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब आवक-जावक प्रभारी ने मितानिनों से अभद्र व्यवहार किया। मितानिनों का आरोप है कि प्रभारी शराब के नशे में था और उसने आवेदन लेने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई।
घटना के बाद, CMO ऑफिस में जमकर हंगामा हुआ और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मितानिनों ने दावा किया कि प्रभारी ने एक मितानिन से बदतमीजी करते हुए हाथ उठाया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि डाक प्रभारी के शराब के नशे में होने की जांच के लिए उसका ब्लड सैंपल लिया जा रहा है। अगर जांच में आरोप सही पाए गए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।