बैकुण्ठपुर: कोरिया जिले की यातायात शाखा और थाना चरचा ने 25 अक्टूबर 2024 को एक संवेदनशील और सराहनीय कार्य करते हुए जंगल में छोड़े गए एक नवजात बच्चे को बचाया। यह घटना चरचा थाना क्षेत्र के नगर रोड की है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को जंगल से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पुलिस की टीम ने तत्काल त्वरित कार्यवाही कर जंगल में बच्चे की खोजबीन शुरू की और अंततः मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस टीम ने बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उन्नत चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल, बैकुण्ठपुर भेजा गया। पुलिस ने इसके साथ ही चरचा थाने में सूचना देकर कानूनी कार्यवाही शुरू की। मामले में 04 माह के इस नवजात के लालन-पालन में असमर्थ रही उसकी माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसने बच्चे को जंगल में छोड़ दिया था।

इस कार्यवाही में कोरिया पुलिस अधीक्षक, सूरज सिंह परिहार ने पुलिसकर्मियों की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। उन्होंने यातायात शाखा और चरचा थाना की टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत पुलिसकर्मियों में उनि. प्रमोद पाण्डेय, सउनि. किशुन राम भगत, आरक्षक राकेश मिश्रा, चालक केशव सोनवानी, राजेश रागड़ा और लांस नायक महेश मिश्रा शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!