कोरबा: कोरबा पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठग गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार उनके पास से 16 नग एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को विश्वस्त सूत्रों से सूचनाएं मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य जिले में सक्रिय हैं। इनके द्वारा ठगी की गई रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता एवं एटीएम कार्ड की व्यवस्था कर सरगना तक राशि पहुंचाई जा रही है। उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के पर्यवेक्षण में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू एवं थाना प्रभारी दीपका अनिल पटेल के साथ टीम बनाकर पतासाजी किया जा रहा था।

प्रार्थी सुभाष राव पिता मायाधर राव के द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी अजय सिंह कंवर के द्वारा कंपनी में लेबर पेमेंट के नाम पर इसके पत्नी का एटीएम कार्ड और पिन ले लिया गया है। बैंक में जाकर पता करने पर लगभग 2 से ढाई लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है जो कि अजय सिंह कंवर के द्वारा धोखाधड़ी किया जा रहा है। मामले में अजय सिंह कंवर के विरुद्ध धारा 420 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अजय सिंह कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि लगभग 2 साल पहले अपने साथी अनिल कुमार केंवट के साथ अंबिकापुर गया था जहां बिहार पटना निवासी एक व्यक्ति से पहचान हुई थी। उसने कहा कि एक एटीएम कार्ड के बदले में 5000 रुपए कमीशन मिलेगा, तब से रकम कमाने के लालच में दोनों मिलकर काम कर रहे हैं। आरोपी अजय एवं अनिल कुमार ने स्वीकार किया कि लगभग 70 नग एटीएम कार्ड अपने सरगना को पटना बिहार में ले जाकर दे चुके हैं। वर्तमान में अलग-अलग बैंकों के 16 एटीएम अलग-अलग व्यक्तियों से धोखे से लेकर रखे हैं। जिसे जप्त कर लिया गया है।

ठग गिरोह के सदस्य दीपका के आसपास के क्षेत्र में घूम कर सीधे-साधे लोगों को यह कहकर कि हम लोग कंपनी में काम करते हैं। कंपनी के द्वारा सभी कर्मचारियों को बैंक खाता के माध्यम से तनख्वाह दिया जाता है। किंतु कुछ कर्मचारियों का बैंक में खाता नहीं है। जिससे उनका तनख्वाह नहीं मिल पा रहा है। उन कर्मचारियों का तनख्वाह खातों में जमा होगा। जिसे एटीएम के माध्यम से आहरण करेंगे। कुछ रकम कमीशन के रूप में देने का झांसा देकर एटीएम धारकों से उनका एटीएम एवं पिन नंबर मांगते थे।

आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना काफी शातिर है जो इनके पास से लिए गए एटीएम कार्ड को लगभग दो-तीन महीने उपयोग करने के बाद इनको वापस कर देता था, ताकि ये लोग पुनः एटीएम कार्ड धारक को वापस कर दिया करते थे ताकि किसी प्रकार का शक न हो। फिलहाल मुख्य सरगना को पकड़ने हेतु टीम बिहार भेजा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी अजय सिंह कंवर पिता महाराज सिंह कंवर 27 वर्ष निवासी पंखादफाई बांकीमोंगरा व अनिल कुमार केंवट पिता मनीराम केंवट 29 वर्ष भैरोताल, वार्ड 57 को जेल दाखिल करा दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!