अंबिकापुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा बाइक चोरी की घटनाओं में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एस.डी.ओ.पी.सीतापुर चंद्रकांत गवर्ना के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतापुर रुपेश नारंग द्वारा सीतापुर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना पर तत्काल टीम गठित कर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किए गए थे।

जो मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नकना के बादी लड़के लोग नया नया मोटरसायकल बदल बदलकर घुम फिर रहे है, वाहनों के चोरी के होने का संदेह होने पर टीम गठित कर संदेहयों के पत्ता तलाश हेतू रवाना किया गया। टीम द्वारा सदेहीयों की घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम वेद सिंह जुना मगारी व सांझू बादी उर्फ नान पावले नकना सीतापुर का होना बताये एवं एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपियों से वाहन का वैध दस्तावेज की मांग की गई जो आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। वाहन चोरी के होने के संदेह पर आरोपियों को मय वाहन थाना लाकर पूछताछ करने पर 03 नग मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के द्वारा सीतापुर रजौटी से 01 नग प्लेटिना एवं अंबिकापुर व लटोरी जिला सूरजपुर से 02 नग चोरी किया हुआ अपाचे जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!