बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत कुसमी मुख्य मार्ग सेवारी गांव में बीती दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने बकरे मालिक को सामने से दरवाजा बंद कर तीन बकरे की चोरी कर फरार हो गये। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी।
कुसमी मार्ग ग्राम सेवारी निवासी 68 वर्षीय मोहिउद्दीन पिता अब्दुल गन्नी प्रत्येक दिन भांति शाम को चार बकरे को घर के अंदर बंद कर खाना खाने के बाद सोने चले गये। अज्ञात चोरों ने बकरे मालिक के दरवाजा को सामने से बंद कर 3 बकरे को चोरी कर फरार हो गये एक छोटा बकरे आवाज़ न करे मुह में टेप चिपकाकर छोड़ दिये थे। सुबह 5 बजे बकरे मालिक मोहिउद्दीन उठने के बाद घर से बाहर निकलने के लिये दरवाजा खोला तो सामने से बंद था। अपने परिजनों को आवाज़ लगाकर बुलाया इसके बाद बाहर निकला। देखा बकरे का घर खुला हुआ है 3 बड़े बकरे गायब हैं 1 छोटा बकरे के मुह में टेप चिपकाकर छोड़ दिया गया है। बकरे बलिक थाना पहुचं अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी।