अंबिकापुर:  सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा खुली खदान से 30 मीटर केबल की चोरी, पुलिस जांच म अमेरा खुली खदान में चोरी की एक और वारदात सामने आई है। 26 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे अज्ञात चोरों ने खदान के सब-स्टेशन से 30 मीटर लंबी 70 स्क्वायर एमएम की केबल चोरी कर ली। इसकी कीमत करीब 42,000 बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार 27 फरवरीको खदान के सुरक्षा प्रभारी मोहम्मद रिजवान खा (49) ने लखनपुर थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने मामलाधारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  गौरतलब है कि अमेरा खुली खदान में चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक इन मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!