कोरिया:कोरिया जिले के थाना चरचा क्षेत्र में खदान से केबल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन आरोपियों सहित एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर चोरी किए गए तांबे के तार और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के अनुसार 2 नवंबर 2024 की मध्य रात्रि, चरचा वेस्ट खदान में अज्ञात चोरों ने बिजली केबल का 70 मीटर तांबे का तार चोरी कर लिया, जिसकी कीमत ₹45,000 आंकी गई है। खदान में यह चोरी चरचा माइंस के निवासी जितेंद्र कुमार यादव ने रिपोर्ट की। उनकी शिकायत पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 257/2024 दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामला धारा 331(4), 305(e), 3(5) BNS के तहत पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, चरचा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 17 नवंबर 2024 को घुटरी दफाई इलाके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खदान में घुसकर बिजली केबल चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी 1. नटवर बसोर 30), पिता . बाबू नंदन बसोर 2. पुरुषोत्तम ऊर्फ गोलर बसोर (20), पिता रघुनाथ बसोर 
3. राहुल कुमार ऊर्फ अन्ना (22), पिता छोटेलाल बसोर 
4. नाबालिग सभी निवासी घुटरी दफाई, चरचा, जिला कोरिया 

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 70 मीटर केबल तांबा तार और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किए।जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी गोलर बसोर और विधि विरुद्ध बालक पहले भी थाना चरचा क्षेत्र में तीन अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इन मामलों में भी उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है और प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नाबालिग बालक को बाल सुधार गृह, अंबिकापुर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!