बलरामपुर: प्रार्थी शिवचरण राम पिता मंगल साय उम्र-74 वर्ष जाति-गोड़, ग्राम-अमड़ीपारा चौकी बरियों थाना राजपुर जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि 17 मई 2022 को अपनी मोटर सायकल से जिला सहकारी केन्द्रीय मार्यादित बैंक शाखा राजपुर पैसा निकालने आया था बैंक से 50000 रूपये आहरण पश्चात् राशि को काला बैग में डाल कर गाड़ी के डिगी में लॉक लगा कर रखा था तभी बैंक के पास गन्ना रस पीने चला गया। वापस करीब 02:30 बजे मोटर सायकल के पास आया तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डिक्की को खोलकर रखे पैसा को चोरी कर ले गया है शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला चोरी का होने से सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग (भा.पु.) से) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक (रा.पु.से) मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुसमी रितेश चौधरी के निर्देश में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के नेतृत्व पर टीम रवाना होकर दौरान विवेचना मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम राजपुर वार्ड क्र. 03 का अभिषेक पाण्डेय जो काफी दिनों से पैसा -पैसा कर रहा है। जो कोई काम नहीं करता है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर आरोपी को तलब किया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तथा साक्ष्य अधिनियम 27 के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया। जो दिनांक घटना को अपना जुर्म करना स्वीकार किया जो 50000 रूपय में से 2000 रू० घर में रखना बताया। शेष खर्च होना बताया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का आरोप सबूत पाये जाने से आरोपी अभिषेक पाण्डेय पिता ओमप्रकाश पाण्डेय उम्र 28 वर्ष जाति ब्राहमण सा. वार्ड क्र. 03 राजपुर को 14 जून 2022 के 16:00 बजे गवाहों के समक्ष गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी कर्मचारी का नाम :- थाना प्रभारी अखिलेश सिह, सउनि नीलमणी कुजूर, महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, सुरज सिंह, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!