अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने सूने मकान से चोरी के एक मामले का त खुलासा करते हुए चार दिनों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 16 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है। 

सीतापुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले विनीप गुप्ता ने 18 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के दौरान, 17 नवंबर की रात 9:00 से 11:30 बजे के बीच उनके घर में ताला तोड़कर चोरी की गई। चोरों ने 13 लाख रुपये नकद और 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे।सरगुजा पुलिस अधीक्षक  योगेश पटेल के निर्देशन में साइबर सेल, विशेष पुलिस टीम और थाना सीतापुर की संयुक्त टीम ने इस मामले पर तेजी से काम किया। 

इस मामले में सीसीटीवी आरोपियों के आने-जाने के संभावित रास्तों और घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।  जांच के दौरान पाया गया कि मुख्य आरोपी आयुष उर्फ रोशन, जो पीड़ित का करीबी रिश्तेदार है उसने ने अपने साथी उमेश के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।  घटनास्थल से लोहे का सब्बल और पेचकस बरामद किए गए, जिन्हें चोरों ने हार्डवेयर की दुकान से खरीदा था।मुख्य आरोपी आयुष को घर की परिस्थितियों और वहां रखे नकदी और जेवरात की जानकारी पहले से थी। शादी समारोह का बहाना बनाकर, आयुष और उमेश ने मिलकर घर का ताला तोड़ा और तिजोरी से नगदी और जेवर चोरी किए। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7,94,622 रुपये नकद,सोने-चांदी के जेवरात (कुल कीमत 16 लाख रुपये) – घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलऔर मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने आयुष उर्फ रोशन (21) और उमेश उर्फ नानदाऊ (20) को बैकुंठपुर, जिला कोरिया से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। 

इस सफलता में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रघु राम भगत और उनकी टीम के सदस्यों, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी और विशेष टीम ने सराहनीय कार्य किया। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!