{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का समापन हो चुका है। मंगलवार 4 जून की तारीख को चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, पश्चिम बंगाल में बीते कुछ सालों में चुनाव के बाद दिखी राजनीतिक हिंसा के मद्देनजर अब चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। आयोग ने बताया है कि राज्य में केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियों की तैनाती को 19 जून तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियों की तैनाती को 19 जून तक बढ़ाने का निर्णय वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया है। चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा है कि राज्य के संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 19 जून तक केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत बंगाल में सभी 42 सीटों पर मतदान हो चुके हैं। कुछ बूथों पर सोमवार को दोबारा से मतदान होने हैं। इस बीच चुनाव आयोग की बैठक में इन केंद्रीय बलों की की तैनाती का कार्यक्रम भी तय किया गया। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने इससे पहले केंद्रीय बलों के जवानों को मतगणना के दो दिन बाद यानी छह जून तक वहां तैनात करने का फैसला किया था।

अधिकारी ने 3 महीने तैनीती की मांग की थी
भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कुछ दिनों पहले निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि मैं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के साथ-साथ केंद्रीय गृह सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव को एक पत्र सौंपूंगा कि आचार संहिता के पूरा होने के बाद तीन महीने के लिए बंगाल में केंद्रीय बलों को रहना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!