नई दिल्ली. सरकारी बीमा कंपनियों के शेयरों पर आज यानी शुक्रवार, 24 नवंबर को निवेशक टूट पड़े. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), न्यू इंडिया एश्योरेंस (NIACL) और जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) में आज तूफानी तेजी दर्ज की गई है. एलआईसी का शेयर दोपहर बाद 3:15 बजे 9.41 फीसदी की तेजी के साथ 675.80 रुपये पर तो जीआईसी का स्टॉक 16.08 फीसदी की तेजी के साथ 306.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. न्यू इंडिया एश्योरेंस का शेयर भी आज सरपट दौड़ रहा है और यह 19.98 फीसदी की तेजी के साथ 209 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
एलआईसी ने आने वाले महीनों में तीन से चार प्रोडक्ट लॉन्च लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी का इरादा चालू वित्त वर्ष में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने का है. यह बात एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती भी कह चुके हैं. मोहंती का कहना है कि वे पिछले साल के मुकाबले डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. हाल के एक ट्रेंड के मुताबिक कंपनी के रिटेल बिजनेस में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है. इस वजह से इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नजर आ रहा है.जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) का शेयर भी आज रॉकेट बना हुआ है. शुक्रवार को 17 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 316 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह इसका नया 52-वीक हाई है. पिछले दो हफ्तों में GIC का शेयर 27 पर्सेंट तक चढ़ चुका है. एएम बेस्ट (AM Best) ने GIC को B++ (गुड) रेटिंग दी है और आउटलुक को ‘स्टेबल’ से ‘पॉजिटिव’ कर दिया है. इस शेयर ने पिछले छह महीनों में निवेशकों का 72 फीसदी और एक महीने में 38 फीसदी रिटर्न दिया है.