कुसमी/ अंबिकेश गुप्ता: नवनिर्वाचित सरगुजा सांसद बनने के बाद चिंतामणी महराज का जगह – जगह आतिशी स्वागत हुआ।इस दौरान जनपद पंचायत कुसमी के प्रभारी सिईओ व भाजपा के पदाधिकारी के बिच विवाद देखने को मिला. भाजपा पदाधिकारी ने प्रभारी सीईओ को सरेआम बेनक़ाब करते हुए जमकर खरी – खोटी सुनाई। वहीं मौजूद भाजपा पदाधिकारियों ने मामले को किसी प्रकार शांत किया।

जानकारी के अनुसार सरगुजा सांसद बनने के बाद चिंतामणि महराज का शनिवार को कुसमी नगर में प्रथम आगमन पर तैयारी पूर्व से भाजपा संगठन द्वारा कर दी गई थीं और शाम करीब 4 बजे भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद चिंतामणी मजराज कुसमी नगर में प्रवेश किए. कुसमी नगर में सर्वप्रथम जनपद पंचायत कुसमी के प्रभारी सीईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय ने जनपद कार्यालय के प्रवेश द्वार पर अपनी अगुवाई में दर्जनों सचिव की उपस्थिति में स्वागत किया. जहाँ पर ढ़ोल – नगाड़े की टीम को रोककर प्रभारी सीईओ ने स्वागत कार्यक्रम में शामिल करना चाहा जिससे अव्यवस्थता की स्थिति निर्मित हो गई. तथा ढ़ोल – नगाड़े की टीम को एक भाजपा पदाधिकारी ने जनपद पंचायत कार्यालय से लगे वन विभाग के विश्राम गृह के पास जाने कहाँ जहाँ पर भाजपा संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाना तय था. ढ़ोल – नगाड़े को बजाने की जिद कर उक्त प्रभारी सिईओ ने टीम को रोकने का प्रयास किया. साथ ही भाजपा पदाधिकारी से दुर्व्यवहार कर प्रभारी सीईओ ने विवाद करना शुरू कर दिया. जिसे लेकर दोनों के बिच बहसबाजी शुरू हो गई. भाजपा पदाधिकारी ने प्रभारी सीईओ को सरेआम बेनक़ाब करते हुवें जमकर खरी – खोटी सुनाई। वहीं मौजूद भाजपा पदाधिकारियों ने मामले को किसी प्रकार शांत किया।

वहीं जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ डॉ अभिषेक पाण्डेय ने कहाँ इसे मामलें में भाजपा पदाधिकारी ने विवाद को सही बताया हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!