सूरजपुर: सूरजपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई इस मारपीट के बाद हर जगह नेताओं की किरकिरी हो रही है। कांग्रेस के अंदर गुटबाजी और अंतर्कलह एक बार फिर उजागर हो गई है।

सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिरसी में 28 मई को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। बैठक में भटगांव से कांग्रेस विधायक पारसनाथ रजवाड़े सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। बैठक खत्म होते ही किसी बात को लेकर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट होने लगी। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे थे। इस दौरान कई दोपहिया वाहन भी गिरे।

नेताओं के समझाने के बावजूद कार्यकर्ता नहीं माने और एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाते रहे। करीब 10 मिनट तक यहां मारपीट चलती रही। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं को छुड़ाने की हिम्मत किसी में हो नहीं हो रही थी। मारपीट के दौरान कुछ कार्यकर्ता जब जमीन पर गिर गए, तो उन्हें लातों से भी मारा गया।

विधायक पारसनाथ राजवाड़े के कार्यक्रम से निकलने के बाद मारपीट हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में क्यों भिड़े, इस बात का पता नहीं चल सका है। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया। मारपीट के 3 दिन बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!