अंबिकापुर: कलेक्टर  विलास भोस्कर ने सोमवार को जिला कलेक्टरेट के नवीन कम्पोजिट बिल्डिंग के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने कहा कि लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हमारी प्राथमिकता है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। अपने दायित्वों को समझें, लोगों के प्रति संवेदनशील रहें और कार्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता पर तत्काल अवगत कराएं, किसी भी स्थिति में मरीजों को समस्या का सामना ना करना पड़े।

कलेक्टर श्री भोसकर ने पिछली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन के संबंध में भी स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सभी सजग हो जाएं, किसी भी समय निरीक्षण हेतु अधिकारी पहुंच सकते हैं। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। 

बैठक में उन्होंने जिले में शिशु एवं मातृत्व मृत्यु दर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिशु एवं मातृत्व मृत्यु दर को कम करना हमारी प्राथमिकता है। एनीमिक महिलाओं को चिन्हांकित कर पोषण आहार उपलब्ध कराने के साथ, गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच, आवश्यक दवाइयों, टीकाकरण आदि सुनिश्चित करें। उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिले में ब्लड बैंक में ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए ब्लड डोनेशन कैंप कार्य प्राथमिकता के साथ आयोजित करने कहा। उन्होंने सिकल सेल, एनीमिया के मरीजों तक पहुंच बढ़ाने एवं आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में टीकाकरण की जानकारी ली, वहीं आयुष्मान योजना के अंर्तगत कार्ड बनाए जाने की कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, आमजनों तक सेवाओं की पहुंच, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, चिकित्सकों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण मानकों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली गई।इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में   संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आर.सी. आर्या,सीएमएचओ डॉ पीएस मार्को, सिविल सर्जन डॉ जे के रेलवानी, डीपीएम पुष्पेंद्र, सभी बीएमओ, बीपीएम, मेडिकल ऑफिसर उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!