
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित बाल संप्रेषण गृह से तीन अपचारी बालक देर रात फरार हो गए, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। ये बालक चोरी के मामले में संप्रेषण गृह में कैद थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक फरार बालकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।फिलहाल, पुलिस फरार हुए अपचारी बालकों की तलाश में जुटी हुई है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।