सूरजपुर: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित तिलसीवा स्थित स्नेह संबल वृद्ध आश्रम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कलेक्टर इफ्फत आरा ने सभी वृद्ध जनों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुजुर्गों का अनुभव हमें मार्गदर्शन प्रदान करता है। उनका ज्ञान एवं अनुभव से हमें विभिन्न तरह के कार्य करने का प्रेरणा प्राप्त होता है जो कि जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने वृद्ध जनों के सुखी जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा आपका आशीर्वाद एवं अनुभव का लाभ अगली युवा पीढ़ी को मिलता रहे यही विश्वास है ।

सभी वृद्धजन सुखी एवं स्वस्थ रहें, आपका अनुभव एवं आशीर्वाद का लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा – कलेक्टर

कलेक्टर सुश्री आरा ने वृद्धजनों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार लेने की बात कही। जिला प्रशासन द्वारा वृद्ध जनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें वृद्ध जनों का सम्मान करने का अवसर मिला । आपका अच्छे कार्य एवं अनुभव जीवन जीना सिखाता है मार्गदर्शन करता है। पुलिस विभाग द्वारा समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को किसी प्रकार का परेशानी ना हो उस पर कार्य किया जा रहा है आप सभी निरंतर स्वस्थ रहे शरीर की सुरक्षा करें आपके अनुभव का हमें फायदा मिलेगा।

उपस्थित वृद्ध जनों ने इस सम्मान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की शासन एवं प्रशासन वृद्ध जनों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है जिसका हमें लाभ मिल रहा है उन्होंने आज के सम्मान कार्यक्रम के लिए धन्यवाद करते हुए कुदरगढ़ी मईया कर सुमिरन, छत्तीसगढ़ मोरमाटी ल बंदव बारंबार गीत गाकर मंच को मोहित किया।

कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने किया वृद्ध जनों को सम्मानित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित अन्य उपस्थित जनों ने आये हुए सभी वृद्ध को गमछा एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। आये हुए सभी वृद्ध लोगों को भोजन करवाया गया इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती बी. तिर्की, अशोक भुआल, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक दीपक साहू, संजय सिंह, युवा साथी फाउंडेशन के रजनीश गर्ग, छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू,तिलसिवा के सरपंच कामेश्वर सिंह, निखिल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता ,सुरेश गुप्ता, विवेक सरकार ,पायल गुप्ता,देवन्ती साहू, इन्द्र राजवाड़े, सहित छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के कर्मचारी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमांचल त्रिपाठी ने किया और आभार प्रदर्शन वृद्धाश्रम के संचालक सुरेन्द्र साहू ने किया।इस अवसर पर आये हुए सभी वृद्ध लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल से आये हुए डाक्टरों द्वारा किया गया और सभी को निशुल्क दवाइयो का वितरण भी किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सभी वृद्ध लोगों के लिए भोजन कि व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!