नई दिल्ली। सिनेमा जगत में बिना गॉडफादर के कलाकारों को पहली फिल्म पाने के लिए सालों संघर्ष करना पड़ता है। एक ऐसा ही अभिनेता था, जिसने एक्टिंग में डिग्री हासिल करने के लिए न्यूयॉर्क से पढ़ाई की और उसे लगा कि डिग्री मिलते ही बॉलीवुड में उसके लिए दरवाजा खुल जाएगा, लेकिन उसे पहली फिल्म पाने में 15 साल लग गए। यह हैं लैला मजनू (Laila Majnu) से डेब्यू करने वाले अभिनेता अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary)।

अविनाश तिवारी ने साल 2018 में साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म लैला मजनू से डेब्यू किया था। इस फिल्म को पाने में अभिनेता को 15 साल लग गए थे। हालांकि, 7 साल पहले रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। उस वक्त भले ही इसे ज्यादा पसंद न किया गया हो, लेकिन ओटीटी पर आने के बाद इसे खूब सराहा गया था। हाल ही में, अविनाश तिवारी ने अपने संघर्ष पर बात की है।

अविनाश तिवारी ने हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में करियर के शुरुआती संघर्ष के बारे में कहा, “मैंने एक्टिंग में पढ़ाई करने का फैसला किया और ट्रेनिंग के लिए न्यूयॉर्क गया। मैं वापस आया और मैंने सोचा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। डिग्री के बाद काम मिलता है और ये 2007 की बात है, मैंने सोचा था कि मेरे लिए रेड कार्पेट बिछा होगा, लेकिन कोई नहीं आया। मुझे ये भी नहीं पता था कि कहां जाऊं।”

अविनाश तिवारी ने आगे कहा, “न्यूयॉर्क में लोगों के पास पोर्टफोलियो होता था। किसी वजह से उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया जाता था। इसलिए मैं डीवीडी बनाता था और फेमस स्टूडियो में जाकर उन्हें दिखाता था कि मैं स्क्रीन पर कैसा दिखता हूं। फिल्में वही थीं जो मैं करना चाहता था, लेकिन वे बहुत दूर की बात लगती थीं।”

अविनाश तिवारी ने कहा, “मुझे सिर्फ एक फिल्म (लैला मजनू) पाने में 15 साल लग गए। मैं थक गया था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या करना है। मैंने फिल्म पर तीन साल तक काम किया और तीन दिन के अंदर ही इसे सिनेमाघरों से हटा दिया गया। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। ‘क्या मुझे एक और फिल्म के लिए कोशिश करनी चाहिए?’ तब आपको एहसास होता है कि यह एक खेल है।” बता दें कि 2024 में लैला मजनू को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया था जो 12 करोड़ कमाकर हिट हुई थी।

अविनाश तिवारी इन दिनों फिल्म द मेहता ब्वॉयज (The Mehta Boys) में नजर आ रहे हैं जिसमें बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!