कोरबा: पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत पोड़ी से सिल्ली सड़क मार्ग निर्माण की कछुआ चाल और अनदेखी ने हालत कष्टप्रद कर दी है। सड़क की हालत बारिश में अत्यंत खराब हो गई है। बरसात के बाद मिट्टी-मुरूम वाली इस सड़क में कीचड़ का आलम है। इस सड़क से होकर ग्राम पोलमी में यहां के विधायक मोहित राम केरकेट्टा का निज निवास भी है जो खुद भुक्तभोगी भी हैं। गत दिनों खुद वे और उनका वाहन कीचड़ से लथपथ सड़क में फंस गया।जब दमदार विधायक के गांव के य़ह हाल है तो आम जनता की सुध कौन लेगा,आम जनता की सुनवाई कौन करेगा,समझा जा सकता है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि पोड़ी से सिल्ली के मध्य निर्माणाधीन इस सड़क के निर्माण की अवधि खत्म हो चुकी है। निर्माण अवधि में कई बार इस ओर ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली, अधिकारियों के द्वारा की जाने वाली नाफरमानी व सड़क निर्माणकर्ता की मनमानी के कारण क्षेत्रवासी कीचड़ और तकलीफ का दंश झेलने के लिए मजबूर हैं। भला जनता तकलीफ में रहेगी तो किसी न किसी तरह से जनप्रतिनिधि भी जद में आएंगे ही।