Desk: सरकारी नौकरी करनी है तो ये खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 5 अप्रैल, 2024 को ओएसएससी सीजीएल 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://ossc.gov.in पर जाकर लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
याद रहे कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 मई, 2024 को खत्म होगी और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 5 मई, 2024 तक जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट 17 मई, 2024 तक किया जा सकता है। वहीं, प्रीलिम्स एग्जाम जुलाई-सितंबर 2024 तक के महीने आयोजित की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान संगठन में 586 पदों को भरेगा।
बंदोबस्ती निरीक्षक: 21 पद
असिस्टेंट सीटी और जीएसटी अधिकारी: 61 पद
ऑडिटर: 9 पद
सहकारी समितियों के निरीक्षक: 15 पद
जूनियर असिस्टेंट: 480 पद
योग्यता: जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से एकेडमिशन क्वालिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस
सेलेक्शन प्रक्रिया में प्रीलिमिनरी एग्जाम, मेंस एग्जाम और सर्टीफिकेट वेरीफिकेशन शामिल है। मेंस रिटन एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर उम्मीदवारों को वेरीफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।