अंबिकापुर: सरगुजा जिले के कोतवाली पुलिस ने दुकान से सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले तीन आरोपी व खरीददार को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 08 नग सबमर्सिबल पंप जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार रनदीप सिंह छाबड़ा निवासी मायापुर अम्बिकापुर का दुकान छाबड़ा एग्रो एंड मशीनरी एजेंसी स्कूल रोड़ अम्बिकापुर मे स्थित हैं जिसका वह संचालन करता हैं, दुकान संचालक द्वारा 07 जून कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दुकान मे काम करने वाले कृष्णा उर्फ़ सोनू, जीतू सिंह एवं ईश्वर राजवाड़े द्वारा प्र दुकान मे काम करने के दौरान 08 नग सबमर्सिबल पंप की चोरी कर ली गई हैं, जिसके रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस आरोपियों का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया।आरोपियों ने अपना नाम (01) कृष्णा उर्फ़ सोनू सारथी उम्र 25 वर्ष निवासी मजीरा जयनगर जिला सूरजपुर (02) जितू सिंह उर्फ़ जितेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी कुसमी बलरामपुर (03) ईश्वर राजवाड़े उम्र 32 वर्ष निवासी मदनपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर का होना बताया।आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर दुकान मे संचालक के नही रहने के दौरान कुल 08 नग सबमर्सिबल पंप की चोरी करना स्वीकार किया गया।आरोपियों के अग्रिम पूछताछ करने पर चोरी किये गए सबमर्सिबल पंप मे से 03 नग सबमर्सिबल पंप कृष्णा उर्फ़ सोनू सारथी द्वारा घर मे उपयोग किया जाना बताया तो आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया, 02 नग सबमर्सिबल पंप ईश्वर राजवाड़े के कब्जे से जब्त किया गया, 03 नग सबमर्सिबल पंप श्रीराम राजवाड़े निवासी मजीरा जयनगर कों बेचना बताया।आरोपियों के बताने पर मामले मे शामिल खरीददार आरोपी श्रीराम राजवाड़े कों पकड़कर पूछताछ किया गया।आरोपी द्वारा 03 नग चोरी का सबमर्सिबल पंप आरोपियों से खरीदना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के कब्जे से 03 नग सबमर्सिबल पम्प जब्त किया गया एवं खरीददार आरोपी श्रीराम राजवाड़े उम्र 29 वर्ष निवासी मजीरा जयनगर जिला सूरजपुर कों गिरफ्तार कर मामले मे धारा 411 जोड़कर इस मामले के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया।