अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट का सामान, हथियार और नकदी सहित लगभग 15 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है। इन अपराधों में शामिल दो अन्य खरीददार आरोपियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल  के निर्देश पर थाना सीतापुर, थाना बतौली, साइबर सेल और स्पेशल टीम की संयुक्त पुलिस कार्रवाई के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। लूट की घटनाओं में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।  पुलिस ने  1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 1 मैगजीन, 3 जिंदा राउंड  वाहन 1 लूटी गई स्कूटी, 1 घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार, 1 अन्य दोपहिया वाहन मोबाइल 1 लूटा गया मोबाइल, 1 घटना में प्रयुक्त मोबाइल  गहने और नकदी, 71.66 ग्राम गला हुआ सोना, 195 ग्राम गली हुई चांदी, 1 मंगलसूत्र, 2 पायल, 2500 रुपये नकद  बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपी

1. शिवा उर्फ डेविड एक्का (22 वर्ष, निवासी कुनमेरा नवापारा, थाना सीतापुर) – कई आपराधिक मामलों में संलिप्त, जशपुर और अम्बिकापुर जेल में रह चुका है। 
2. लखन उरांव(28 वर्ष, निवासी लोहरदगा, झारखंड) – जशपुर के दोहरे हत्याकांड में शामिल, पैसे लेकर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करने का आरोपी। 
3. रूपेंद्र श्रीवास (27 वर्ष, निवासी पत्थलगांव, जिला जशपुर) – चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल। 

लूट की घटनाओं का विस्तृत विवरण

1. स्कूटी लूट कांड (थाना कोतवाली, 23 नवंबर 2024) 
प्रार्थी सुमन भगत की स्कूटी (CG/15/EC/4324) और मोबाइल रात 10 बजे लुचकी घाट के पास तीन अज्ञात लड़कों द्वारा लूटी गई। मामला अपराध क्रमांक 839/24 धारा 309(6) बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया। 

2. घर में घुसकर लूट (थाना सीतापुर, 7 फरवरी 2025) 
ग्राम कुनमेरा निवासी दिव्या कान्ता टोप्पो के घर में रात 1:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर 3500 रुपये नकद, सोने के गहने और मोबाइल लूट लिया। अपराध क्रमांक 63/25 धारा 331(2), 309(4) बी.एन.एस. दर्ज किया गया। 

3. सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर के घर लूट (थाना सीतापुर, 26 फरवरी 2025) : राधेश्याम गुप्ता के घर में रात 1:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल और तलवार की नोंक पर सोने-चांदी के गहने और 2 लाख रुपये लूट लिए। अपराध क्रमांक 80/25 धारा 331(2), 309(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज हुआ। 

4. ईंट भट्ठा मालिक के घर लूट की कोशिश (थाना सीतापुर, 16-17 मार्च 2025)चार नकाबपोश बदमाशों ने राधापुर स्थित ईंट भट्ठा मालिक के घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। चौकीदार का मोबाइल लूटकर भाग निकले। अपराध क्रमांक 121/25 धारा 309(4) बी.एन.एस. दर्ज किया गया। 

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूल लिया। आरोपियों ने बताया कि वे पहले से कई अपराधों में संलिप्त थे और जेल में रहने के दौरान मिली जानकारी के आधार पर यह गिरोह बनाया था। शिवा उर्फ डेविड एक्का और लखन उरांव ने रांची, सरगुजा और जशपुर में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!