सूरजपुर: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर पुलिस ने पुराने बर्तन पालिस कर नए बर्तन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालम सिंह ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति गांव में आकर पुराना कांस का बर्तन पालिस करने के बहाने व पुराने बर्तन के जगह पर नए बर्तन देने के नाम पर 42 हजार रूपये के बर्तन की ठगी किए है। जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही रज्जक खान, शमीम खान व पवन राय को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर कांस का बर्तन कीमत करीब 20 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपी रज्जक खान पिता स्व. नूरू खान उम्र 33 वर्ष निवासी संजयनगर, टिकरापारा रायपुर, शमीम खान पिता लूतफर खान उम्र 42 वर्ष, निवासी संजयनगर टिकरापारा रायपुर एवं पवन राय पिता सूर्या राय निवासी टुन्डला, थाना केसिंगा, जिला काला हाण्डी उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, फिरोज खान, आरक्षक दीपक यादव, विकास सिंह, महिला आरक्षक सुषा मिंज सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!