कवर्धा। कवर्धा जिले के चिल्फी पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करो से अवैध मादक पदार्थ गांजा 31 किलो, एक सफेद कलर की कार टाटा इंडिगो व 1 नग मोबाइल कुल क़ीमत करीब 10 लाख 41 हजार 200 रुपए की ज़ब्त की गई.
थाना प्रभारी चिल्फी उप निरीक्षक बृजेश सिन्हा को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर की ओर से एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार आ रही है, कार में गांजा का परिवहन की जा रही है. चिल्फ़ी पुलिस ने तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों देकर पुलिस टीम रवाना किया गया.टाटा इंडिगो कार क्रमांक एमपी 07 सीए 9175 को रुकवाकर घेराबंदी तलाशी ली कार में चालक चंद्रप्रकाश प्रजापति पिता रामचरण प्रजापति उम्र 47 वर्ष निवासी बीके पूरन सेकण्ड आजमपारा वार्ड नंबर 41 आगरा साथ मे इकबाल खान पिता अली अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी रुनकता थाना सिकंदर जिला आगरा यूपी व प्रवीण कुमार गौतम पिता महेंद्र पाल गौतम उम्र 37 वर्ष निवासी सुजात नगर थाना पचोखरा जिला फीरोजाबाद.कार के सीट के पीछे एवं ब्रेक लाईट के नीचे गोपनीय चेम्बर बनाकर ऊपर से लोहे के प्लेट को ऊपर से नट बोल्ट से कसा हुआ मिला जिसे खोलकर चेक करने पर कुल 34 पैकेट गांजा खाखी रंग की टेप से लिपटा था.गांजा का कुल वजन 31.560 किलोग्राम पाया गया . जप्त गांजा की कुल कीमत 06 लाख 31 हजार 200 रुपए , वाहन 4 लाख रुपए व 1 नग मोबाइल कीमत 10 हजार रुपए कुल 10 लाख 41 हजार 200 रुपए की जब्त कर कार्रवाई की.