बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत डीपाडीह मेला में खुडखुड़िया स्ट्राइगर गेम में का हार जीत का हुआ खेलाते आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
शंकरगढ़ थाना प्रभारी जीतेंद्र सोनी ने बताया कि डीपाडीह के मेला में खुडखुड़िया स्ट्राइगर गेम में हार जीत का जुआ खेलाते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने आरोपी सुरेश शर्मा पिता उमाशंकर शर्मा(44वर्ष) निवासी अयोध्या उत्तरप्रदेश,फूलसिंह कुशवाहा पिता रामचरण कुशवाहा(55वर्ष) निवासी अमलई सहडोल मध्यप्रदेश और प्रदीप सिंह पिता मकरंद सिंह(26वर्ष) निवासी रामगढ़ जिला डाल्टेनगंज झारखंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध कायम कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।