
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र में निर्दयता की हदें पार करते हुए तीन लोगों ने एक बैल की निर्ममता से हत्या कर दी। इस घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कण्डा निवासी रामविलास यादव ने थाना पस्ता में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 मार्च 2025 की रात उनके गोलवा रंग के बैल (कीमत लगभग 10,000 रुपये) को ग्राम कण्डा के मचवा खाड़ी क्षेत्र में तीन लोगों ने पकड़कर टांगा-टांगी से वार किया और उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, गवाहों के बयान लिए और मृत बैल का पोस्टमॉर्टम पशु चिकित्सालय, परता।में करवाया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वारदात को संतोष कोड़ाकू (23), माधो कोड़ाकू (35) और सुदेश्वर कोड़ाकू (32) ने अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफधारा 325, 3(5) वीएनएस और 4, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया। सबूतों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।



















