अंबिकापुर: सरगुजा जिले के कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी की गिरफ्तार कर चाकू एवं हथोड़ा जब्त किया गया है। दरअसल दोनों पक्षो के मध्य पुरानी रंजिश एवं रिपोर्ट करने की बात कों लेकर आरोपियों द्वारा एक राय होकर हत्या का प्रयास किया गया था। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307 कार्रवाई की गई। इस मामले अन्य आरोपी फरार है।
जानिए पूरा मामला
चुनमुन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की अरविन्द शर्मा उसके भाई संटू शर्मा को फोन बार गाली गलौज करते हुए बंगाली चौक के पास बुलाया तब प्रार्थी अपने भाई संटू शर्मा, विकाश शर्मा, निरज शर्मा व चचेरा भाई सोनू शर्मा के साथ सभी लोग बंगाली चौक के पास गये जहां संतोष शर्मा, अरविंद शर्मा, पप्पू शर्मा व उसके अन्य साथी मौक़े पर आकर रिर्पोट करने की बात कहते हुए गंदी गंदी गाली गलौज देते हुए सभी एक राय होकर प्रार्थी एवं उसके भाईयो को जान से मारने की धमकी देते हुये हत्या करते की नीयत से संतोष शर्मा, अरविन्द शर्मा, पप्पू शर्मा एवं अन्य आरोपियों द्वारा हाथ से रखे धारदार चाकु एवं हथौडी से मारपीट करने लगे, तब प्रार्थी एवं उसके भाई लोग अपना बचाव करने भागे, चाकु से मारने के कारण प्रार्थी के भाई विकाश शर्मा, नीरज शर्मा, संटु शर्मा, सोनू शर्मा कों चोट लगकर कट गया हैं । जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है।पुलिस ने इस मामले में( 01)संतोष शर्मा उम्र 26 वर्ष उम्र (02) अरविन्द शर्मा उम्र 20 वर्ष (03) पप्पू शर्मा उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार जेल भेज दिया।