अंबिकापुर: सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में माँ महामाया बॉडी शॉप दुकान से हुई चोरी के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने  तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सुनिल विश्वकर्मा ने 26 सितंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान में 23 सितंबर 2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई। प्रार्थी ने बताया कि जब वह दुकान बंद कर घर गए थे, तब दुकान के आलमारियों के ताले टूटे हुए पाए गए। चोरी में कुल 45,000 रुपये के सामान, जिसमें इलेक्ट्रिक उपकरण और अन्य सामान शामिल थे, गायब थे।इस घटना की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद संदिग्धों के बारे में मुखबिर तैनात किए। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने तीन संदिग्धों राजेंद्र नागेसिया (19 वर्ष), प्रीतम सिन्हा उर्फ सुपाड़ी (26 वर्ष) और शालू उर्फ शहीद अंसारी (20 वर्ष)—को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया और उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया, जिसमें हेंड ग्रेंडर, रिंच पाना, लोहे का छैनी, ग्रेंडर कटर और अन्य सामान शामिल है।आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!