अंबिकापुर: सरगुजा जिले के चौकी कुन्नी में उद्दापन व रास्ता रोककर गंदी-गंदी गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिनके कब्जे से 38200 रूपये बरामद की गई है।
दरअसल 01 अप्रैल को आनंद राम पिता स्घासी राम निवासी रनपुर, थाना कापू, जिला रायगढ़ के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 30 मार्च को शाम 06.00 बजे उसके गांव के चैतराम के साथ ग्राम जयपुर जाकर रामनारायण पैंकरा से 02 जोड़ी बैल 34700 रूपये में खरीदकर हल जुताई के लिए गांव ले जा रहे थे। उसी दौरान चौकी कुन्नी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिरकेला के पास तिरकेला निवासी दिनेश साहू, नरेन्द्र साहू और जवाहिर यादव तीनों द्वारा उनका रास्ता रोककर गंदी-गंदी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। और आरोपियों द्वारा डराने-धमकाने लगे और पैसे का मांग किये जिससे डर से अपने सखी भतीजा को फोन कर आरोपी दिनेश साहू के फोन-पे में कुल 30200 रूपये ट्रांसफर कराया गया। जिसपर 384, 294, 506, 341, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इस मामले के आरोपियों दिनेश साहू, नरेन्द्र साहू व जवाहिर यादव तीनों निवासी तिरकेला, चौकी कुन्नी, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा को तलब किया गया, जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ किया गया।जिनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया और आरोपियों के कब्जे से राशि बरामद कर जिनकी गिरफ्तारी कर रिमाण्ड पर भेजा गया।