अंबिकापुर:  सरगुजा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत किराना दुकान से इलेक्ट्रॉनिक काटा चोरी करने वाले तीन आरोपी  के पुलिस ने गिरफ्तार किया  है।आरोपियों के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया इलेक्ट्रॉनिक काटा  जब्त किया गया है।

जानकारी के  अनुसार अफसाना अंसारी नवागढ़ मकान मे ही किराना दुकान का संचालन करती हैं कि  11 जून को देर शाम को  किराना दुकान खुला हुआ था  दुकान के दरवाजा का एक पल्ला खुला था और घर का काम कर रही थी उसी दौरान खुले दरवाजा से  देखी कि कामरान, कादीर तथा राजा  दुकान के बाहर आए और दुकान मे रखा इलेक्ट्रानिक काटा का तार खींचकर इलेक्ट्रानिक कांटा को चोरी कर ले गये। जिसके रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। पुलिस इस मामले को आरोपियों को पड़कर पूछताछ किया गया तो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) कमरान फरीदी उर्फ़ छोटू उम्र 20 वर्ष निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर (02) कादिर फरीदी उम्र 18 वर्ष निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर (03) राजा उर्फ़ विकाश सारथी उम्र 27 वर्ष निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर का होना बताये।आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर किराना दुकान से इलेक्ट्रॉनिक काटा की चोरी का अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। जिससे आरोपियों से दुकान से चोरी किया गया इलेक्ट्रॉनिक काटा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!