बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंर्तगत भिलाईखुर्द में मवेशी को मारकर खाने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर ने बताया कि ग्राम बादा निवासी 40 वर्षीय सोहरा पहाड़ी कोरवा पिता माली राम पहाड़ी कोरवा रविवार को चौकी पहुंच केस दर्ज कराया कि 18 मई को एक बैल गुम हो गया था 24 मई को ग्राम भिलाईखुर्द के मानसाय पहाड़ी कोरवा, रामनिवास पहाड़ी कोरवा व बुटुल पहाड़ी कोरवा तीनों मिलकर बैल को काट कर खा गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनो को गिरफ्तार कर धारा 429 भादवीं, छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा-11 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर, सउनि. कृपा निधान पाण्डेय, मुन्ना राम टोप्पो, प्रधान आरक्षक, अजय किस्पोट्टा, प्रदीप यादव, नागेन्द्र पाण्डेय, विजय गुप्ता, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, रंजीत गुप्ता, राजू कुजूर, लक्ष्गण यादव, ज्ञानचंद प्रजापति, अर्जित प्रधान आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!