जशपुर: जशपुर में नक्सली कमांडर बताकर 50 लाख की मांग करने वाले एक गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है।  पुलिस ने दहशतगर्दी फैलाने की कोशिश करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

जानकारी के अनुसार नुरुल अमीन पिता  अजीमुद्दीन उम 55 वर्ष निवासी बुलबुल काम्पलेक्स कुनकुरी ने एक लिखित आवेदन पत्र थाना कुनकुरी में प्रस्तुत किया कि दिनांक 24 फरवरी को मोबाईन नम्बर  से एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी पत्नि साजदा परवीन के मोबाईल नम्बर  पर फोन कर मेस्ट्रो स्कूटी के मेट के नीचे रखा एक लिफाफा को निकाल कर पढ़ने के लिये बोला तथा पैसे की मांग किया और नहीं देने पर तुम्हारे परिवार का किसी न किसी को जान से हाथ धोना पड़ेगा बताया

घर वालो के द्वारा आप कौन है पूछने पर वह व्यक्ति अपने आप को नक्सली ऐरिया कमाण्डर अशोक चौहान बालुमात से बोल रहा हूँ बताया। दिनाक 24 फरवरी के शाम करीब 06:30 बजे एवं 8 बजे मोबाईल नम्बर से नुरुल अमीन का मोबाईल नम्बर  पर फोन किया और फिरौती के रूप में पैसा नहीं देने पर परिवार का किसी भी सदस्य को जान से मारने की धमकी दिया जिससे नुरुल अमीन एवं उसके परिवार वाले काफी भयभीत हो गये और परिवार में विचार विमर्श करने के बाद  25.फरवरी को उक्त घटना के संबंध में थाना कुनकुरी में प्रार्थी नुरुल अमीन के द्वारा धमकी पत्र सहित लिखित रिपोर्ट पेश करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध  धारा 386,507  पंजीबद्ध कर विवेचना क्रम में मोबाईल नम्बर  के धारक के संबंध में पता लगाने हेतु सायबर सेल जशपुर का सहयोग लेकर सदेही आरोपी सैफुल राजा अंसारी निवासी बेंदरभदरा इस्लाम नगर कुनकुरी को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पश्चात अन्य संदेही आरोपी सोहेब आलम एव मो जुल्फीकार साकिनान आजाद मोहल्ला कुनकुरी को हिरासत में लेकर थाना में आकर तीनो सदेहीयों को बारिकी से पूछताछ किया गया जिससे तीनो आरोपीगण मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचते हुये अपने आप को नक्सली ऐरिया कमाण्डर बताकर प्रार्थी नुरुल अमीन को पैसा नहीं देने पर परिवार के किसी सदस्य को हत्या करने की धमकी देना पाये जाने पर तीनों आरोपीगणों का मेमोरेण्डम कथन लेने पश्चात घटना मे प्रयुक्त किया गया मोबाईल सिम एवं मोबाईल फोन को आरोपी मो जुल्फीकार से जप्त किया गया है। तीनो आरोपीगण मिलकर धारा सदर का घटेना को अंजाम देना पाये जाने पर आरोपीगण  सैफुल राजा अंसारी पिता नेसार असारी उम्र 24 वर्ष  निवासी बेंदरभदरा इस्लाम नगर कुनकुरी, सोहेब आलम पिता मो. खलील उम्र 28 वर्ष साकिन आजाद मोहल्ला कुनकुरी 3. मोहम्मद जुल्फीकार पिता मोहम्मद आरीफ उम्र 32 वर्ष स आजाद मोहल्ला कुनकुरी थाना कुनकुरी को  को  गिरफ्तार किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!