अंबिकापुर: ड्राइवर को नशीली दवाई खिलाकर स्कॉर्पियो वाहन लूट के मामले में सरगुजा पुलिस को  सफलता मिली है। इस मामले में तीन आरोपियों को एमपी के रीवा से किया गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 3 नग मोबाइल सहित स्कॉर्पियो वाहन, खिलौना नुमा कट्टा  बरामद हुआ। यह मामला कमलेश्वर पुर थाना में मामला दर्ज हुआ था।

पुलिस ने बताया कि शहबान अली स्कॉर्पियो ड्राइवर है जो बी.आर.पैकरा का स्कार्पियो वाहन कों चलाता हैं। चालक 1 मार्च को सीतापुर में खड़ा था इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति आकर ग्राम चलता मे न्यायालय निर्माण का काम करवाना बताकर मैनपाट घूमने के लिए स्कार्पियो वाहन की बुकिंग हेतु पूछताछ किया गया।वाहन मालिक से  व्यक्तियों की बात करवाकर दोनों युवकों कों लेकर उल्टापानी लेकर गया जहा एक और युवक मौक़े पर पंहुचा जहा तीनो युवक मिलकर शराब का सेवन किये और मोटरसायकल वाला युवक अपने मोटरसायकल कों मैनपाट पेट्रोल पम्प मे छोड़ दिया।और बाद मे दोनों युवको द्वारा उक्त युवक कों भी अपने साथ स्कार्पियो वाहन मे लेकर अनमोल रिसोर्ट मे जाकर सभी खाना खाकर  दलदली ले गए वहा पर तीनो युवको द्वारा चालक जबरन नशे की कई गोली खिलाकर चाय पिलाये और बाद मे घाट चढ़ते समय एक युवक पेशाब करने के लिए वाहन रुकवाया और एक लम्बा युवक जिसे सब निक्कू बोल रहे थे।  युवक ने ड्राइवर के ऊपर कट्टा नुमा कुछ वस्तु सटाकर हाथ पैर बांध दिए और मना करने पर मारपीट कर उसमे से एक युवक द्वारा स्कार्पियो वाहन चलाते हुए   केवरा पतरा जंगल मे हाथ पैर बंधे हालत मे फेक दिए। उन तीनो अज्ञात युवको द्वारा  मोबाइल एवं स्कार्पियो वाहन कों लुटकर भाग गए हैं। जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपियों भी खोजबीन में जुट गई थी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच कर आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश रीवा रवाना किया गया था।तीनो आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम अमित दुबे उम्र 28 वर्ष ,प्रसून्न मिश्रा,सोमनाथ टोप्पो उम्र 37 वर्ष मनेन्द्रगढ़ का होना बताया । जिससे स्कॉर्पियो वाहन लूट की घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तो घटना स्वीकार किया गया जिसे पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!