सूरजपुर: नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की बड़ी कारवाई, 950 नग नशीली इंजेक्शन के साथ 1 नाबालिग बालक सहित 3 गिरफ्तार किया। नशीली इंजेक्शन की कीमत 4 लाख 75 हजार रूपये व कार जब्त की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक होण्डई कार क्रमांक जेएच 01 एचए 2070 में कुछ लोग नशीली दवाई लेकर बिक्री करने कोरिया की ओर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस के ने ग्राम पचिरा में घेराबंदी कर कार सहित आरोपियों को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एविल इंजेक्शन 200 नग, टीजेसिक इंजेक्शन 750 नग कुल 950 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 4 लाख 75 हजार रूपये है। इस मामले में नशीली इंजेक्शन व घटना में प्रयुक्त कार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी खुशबू खातून पति मंसूर अंसारी उम्र 23 वर्ष झारखण्ड, शबनम निशा पिता जसीम खान एमसीबी तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई दिनेश राजवाड़े, सुनीता भारद्धाज, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, राधेश्याम साहू, महिला आरक्षक चिंता पैंकरा, चंदा भास्कर व अलका टोप्पो सक्रिय रहे।