
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र में पस्ता थाना अंतर्गत अमझर नाला के पास बुधवार शाम करीब 5 बजे एक अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायलो को अंबिकापुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना इतनी भयानक थी कि तीनों के पैर टूट गए और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल अंबिकापुर रेफर किया गया। घायलों की पहचान लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के आरा कुंदी गांव निवासी उदय कुमार दीवान (20), वीरेंद्र कुमार दीवान (24), और मुनेश्वर कुमार दीवान (25) के रूप में हुई है। तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं किया गया है।