सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सूरजपुर में स्थानीय सत्त विकास के लक्ष्य पर आधारित 9-थीम पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया, समापन के दौरान ऋषम सिंह चंदेल उप संचालक पंचायत के द्वारा पंचायत में सत्त विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के 09 विषयों को कवर करते हुए संविधान की 11वीं अनुसूची के सभी 29 विषयों को सम्मिलित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 योजना तैयार करने के लिए विस्तृत चर्चा उनके द्वारा किया गया ।

निरोज सिंह संकाय सदस्य के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण में निम्न विषय पर प्रकाश डाला गया, गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत जिसमें गरीबी का अंत करने हेतु उन्नत आजिविका एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध हो स्वस्थ ग्राम पंचायत जिसमें सभी के लिए उन्नत एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, एवं जैविक कृषि प्रोत्साहन आदि की व्यवस्था की जाए स्वच्छ एवं हरियाली युक्त ग्राम पंचायत जिसमें प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण स्वच्छ जलवायु का निर्माण और अक्षय उर्जा से परिपूर्ण हो आत्मनिर्भर ढाचा युक्त ग्राम पंचायत बुनयादि जिसमें जनयोजना अभियान कि गतिविधियां पंचायत जिसमें खाद्यान की सुरक्षा रोजगार के संसाधन लैगिंग समानता अधोसंरचना एवं समाजिक सुरक्षा के विभिन्न उपाय उपलब्ध रहें सुशसन युक्त ग्राम पंचायत जिसमें लोगों को सभी प्रकार की सुविधाए एक निश्चित समय के पूर्व प्राप्त हो जाती हो, सभी योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के प्राप्त होता हो, लैंगिग समतुल्यता युक्त ग्राम पंचायत जिसमे महिला रसक्तिकरण, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, थर्ड जेंडर को समानता का अधिकार प्रदान किया हो, विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री शन सिन्हा डीपीएम के द्वारा जनपद पंचायत विकास योजना निर्माण की प्रक्रिया एवं ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया बताया गया है। प्रशिक्षण के उपरान्त लाईन विभाग के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर महेश दोहरे, दीपा बैरागी सुभम श्रीवास्तव के द्वारा सत्र यार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागी जनपद पंचायत रामानुजनगर, प्रेमनगर प्रतापपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!