नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सोमवार को तीन जजों को विभिन्न हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया है, जबकि पांच अतिरिक्त जजों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस सुजाय पाल और कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस मौसमी भट्टाचार्य को तेलंगाना हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है।इसी तरह, केरल हाई कोर्ट के जस्टिस अनु शिवरामन को कर्नाटक हाई कोर्ट में तैनात किया गया है। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट के पांच अतिरिक्त जजों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।

इन जजों को मिली पदोन्नति

इसमें जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव, जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला, जस्टिस मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी, जस्टिस ज्योत्सना शर्मा और जस्टिस सुरेंद्र सिंह शामिल हैं। अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!