
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत चिरई घाट के पास बाइक और पिकअप में आमने सामने टक्कर हो गई। बाइक चालक सहित तीन लोंगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ग्राम जिगमा पटना निवासी 25 वर्षीय खेलसाय नगेसिया, 65 वर्षीय भंडारी नगेसिया व कोटपाली निवासी 27 वर्षीय फूलसाय नगेसिया तीनो बाइक में सवार होकर लडक़ी देखने सबाग गए हुए थे। तीनो बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। चिरई घाट के पास पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएम 9308 में आमने सामने टक्कर हो गई। मौके पर ही बाइक चालक सहित बाइक पर सवार तीनो की मौके पर दो दर्दनाक मौत हो गई। सूचना उपरांत मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।