पुणेः महाराष्ट्र के पुणे जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया है। बावधान इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार,  बावधान इलाके में कोहरा होने की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर धूं-धूं जलने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर झाड़ियों में गिर गया और उसमें आग लग गई।

हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

पुलिस ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बुधवार सुबह पुणे में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पुणे जिले के बावधन इलाके में हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद आग लगने से हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के तुरंत बाद दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण दुर्घटना होना बताया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह किसका हेलीकॉप्टर था क्योंकि इसमें आग कैसे लग गई। 

पहले भी पुणे में हो चुके हैं इस तरह के हादसे

इससे पहले इस साल अगस्त में इसी तरह की एक घटना में एक निजी हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू से हैदराबाद जाते समय पुणे के पौड गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार चार लोग घायल हो गए थे।हेलीकॉप्टर, AW 139 मॉडल, घटना के समय चार यात्रियों को ले जा रहा था। घायलों की पहचान आनंद कैप्टन के रूप में की गई, जिन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि तीन अन्य लोगों की पहचान दीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम के रूप में की गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!