सूरजपुर:  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सूरजपुर  एस. जयवर्धन ने जिले के समस्त मतदाताओं से त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है। आगामी 17,20 और 23 फरवरी को जिला, जनपद पंचायत सदस्यों, पंचों,सरपंचों, बीडीसी एवं डीडीसी के लिए होने वाले चुनाव को देखते हुए और उसमें जनता की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने यह अपील की है।


उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से विशेष तौर पर  युवा मतदाताओं से अपने मत का आवश्यक रूप से प्रयोग करने के लिए कहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो के संपूर्ण विकास और युवाओं के भविष्य को देखते हुए तथा लोकतंत्र के आधार को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को शतप्रतिशत रूप में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!