बीजापुर। जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मिरतुर और नेलसनार पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक माओवादी जनताना सरकार सदस्य/सीएनएम कमांडर शामिल है, जिस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। 

1 दिसंबर 2024 को थाना मिरतुर और 15/ई कंपनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने साप्ताहिक बाजार पिनकोण्डा क्षेत्र में डॉमिनेशन के दौरान पाटलीगुड़ा पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे इन दोनों को पकड़ा गया। उनकी तलाशी में एक थैले से 5 किलोग्राम का टिफिन बम और कार्डेक्स वायर बरामद किया गया। गिरफ्तार 1. सुरेश कारम (24), निवासी हुर्रेपाल, थाना मिरतुर 2. राजेश माड़वी (23), निवासी हुर्रेपाल, थाना मिरतुर है ।

थाना नेलसनार की टीम ने बोदली मरी नदी  के पास से जनताना सरकार सदस्य/सीएनएम कमांडर दशरथ हेमलाको गिरफ्तार किया। दशरथ, 2018 में नगर सैनिक राजूराम गोंदेकी हत्या में शामिल था और उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार किए गए माओवादियों के खिलाफ मिरतुर और नेलसनार थानों में विधिक कार्रवाई की गई। इसके बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय बीजापुरके समक्ष पेश किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!