अंबिकापुर।बिलासपुर से एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर ठग कर फरार होने वाले 03 अंतर्राज्जीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 नग देसी कट्टा, 1नग जिंदा राउंड, 1 बटनदार चाकू 1 लोहा का चाकूनुमा हथियार, 77060 रुपए नगद, 1 धातुनुमा पट्टी, 17 नग एटीएम कार्ड, 3 नग मोबाइल, 2 नग पैन कार्ड, 2 नग आधार कार्ड, 1 नग ड्राइवर लाइसेंस एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महिंद्रा थार बरामद किया।

सरगुजा पुलिस को सुचना मिली की कुछ संदिग्ध व्यक्ति जिला बिलासपुर में एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर ठगी करने पश्चात चारपाहिया वाहन महिंद्रा थार से अम्बिकापुर की ओर फरार हुए हैं, सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में फरार संदिग्धों की धरपकड़ हेतु कड़ी घेराबंदी करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के फरार होने के संभावित रास्तो मे कड़ी नाकेबंदी की गई थी एवं घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा कड़ी नाकेबंदी के पश्चात शहर के सभी होटल, लॉज एवं आसपास के स्थलों की कड़ी जांच की जा रही थी। पुलिस टीम को पेट्रोलिंग दौरान गौरव पथ रोड स्तिथ संजीवनी हॉस्पिटल के पास काले रंग की संदिग्ध महिंद्रा थार खड़ी दिखाई पड़ी, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन महिंद्रा थार की घेराबंदी कर वाहन में बैठे संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ किया गया। संदिग्धो द्वारा अपना नाम साहिल खान पिता नजमे हसन उम्र 21 वर्ष देहरीडीगर कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, निषाद अहमद पिता सगीर अहमद उम्र 29 वर्ष निवासी देहरीडीह कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश व मोहम्मद अतहर पिता नसीम उल्लाह उम्र 29 वर्ष निवासी गहरीचक शीतलागंज कन्धई प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का होना बताया संदिग्धों की तलाशी लेने पर 1 नग देसी कट्टा 1 जिंदा राउंड, 1 बटनदार चाकू 1 नग लोहा का चाकूनुमा हथियार, 77050 रुपए नगद, 1 धातुनुमा पट्टी 17 नग एटीएम कार्ड, 3 नग मोबाइल, 2 नग पैन कार्ड, 2 नग आधार कार्ड, 1नग ड्राइवर लाइसेंस एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन महिंद्रा थार बरामद किया गया। आरोपियों से उक्त बरामद कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू नगद रकम के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर जिला बिलासपुर मे एटीएम मशीन की टेम्परिंग कर ठगी की घटना कारित करते हुए अम्बिकापुर की ओर आना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!