बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने नशीली कफ सिरप, दवा और कार से साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
थाना प्रभारी अमित गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लोग नारकोटिक्स इंजेक्शन एवं आन रेक्स कफ सिरप रख कर ग्राम झिंगो सागौन जंगल रोड के किनारे वाहन क्रमांक जेएच 01बीएन 1892 में बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस मौक़े पर पहुंच तीन लोग कार वाहन क्रमांक जेएच 01 बीएन 1892 में ग्राम झिंगो सागौन जंगल के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पुछताछ करने पर अपना नाम प्रवीण कुमार कश्यप पिता छठु प्रसाद कश्यप निवासी वार्ड क्रमांक 3 रामानुजगंज, विकास कश्यप पिता रक्षया कश्यप निवासी वार्ड क्रमांक 3 राममनुजंग व भैरो चंद्रवंशी पिता धमेन्द्र चंद्रवंशी निवासी सिंहपुर थाना केदार जिला गढ़वा झारखंड मिले। पुलिस ने प्रवीण कुमार कश्यप की तलाशी ली एक प्लास्टिक झोला में 30 नग आनरेक्स कफ सिरप प्रत्येक 100 एमएल buprenorphine injection 1.p 02ml का 70 नग, rexogesic injection 1.p02ml का 100 नग, avil injection 1.p 10ml का 75 नग मिला, विकास कश्यप पिता रक्षया कश्यप की तलाशी ली विकाश कश्यप के कब्जे से प्लास्टिक झोला में buprenorphine injection 1.p 02ml का 70 नग, rexogesic injection 1.p 02ml का 120 नग,, avil injection 1.p 10ml का 285 नग मिला व भैरो चंद्रवंशी के कब्जे से एक प्लास्टिक झोला में buprenorphine injection 1.p 02ml का 60 नग, rexogesic injection 1.p 02ml का 80 नग, avil injection 1.p 10ml का 140 नग मिला। पुलिस ने बरामद इंजेक्शन एवं आनरेक्स कफ सिरप की पहचान लेवल पढ़ कर किया।पुलिस ने बरामद buprenorphine injection, rexogesic injection, avil injection तथा आनरेक्स कफ सिरप नामक नारकोटिक्स घटक
बरामद संपूर्ण माल की मात्रा का निर्धारण करनें कुल onrexcough syrup 30 नग, buprenorphine injection 1.p 02ml का 200 नग, rexogesic injection 1.p 02ml का 300 नग, avil injection 1.p 10ml का 500 नग कुल 1030 नग कफ सिरप एवं इंजेक्शन बरामद किया गया जिसकी कुल किमती 9000 है एवं बाजार मूल्य करीब 17600 लगभग है। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।