बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत पहले चरण में राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में बुजुर्गों, महिलाओं, युवा मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं में अपने प्रतिनिधि चुनने तथा लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु भारी उत्साह का माहौल देखा गया। साथ ही मतदान केन्द्रों में दिव्यांग, वयोवृद्ध महिला मतदाताओं द्वारा भी उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

95 वर्षीय सलेना एक्का एवं 18 वर्षीय नये मतदाता विमला एवं मेघा ने किया मतदान

बलरामपुर त्रिस्तरीय पंचायत के अंतर्गत जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत झिंगो की 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता श्रीमती सलेना एक्का ने मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई। उन्होंने अपने मतदान केंद्र झिंगो में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 95 वर्षीय श्रीमती सलेना एक्का का मतदान करना न केवल युवा पीढ़ी बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सलेना एक्का की उम्र ज्यादा होने के कारण वह लाठी के सहारे चलती है। उन्होंने कहा कि मुझे भी मतदान करना है उनकी इस प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें मतदान केंद्र तक लाया गया, जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया। इसी प्रकार ग्राम ठरकी की 18 वर्षीय नये मतदाता विमला केरकेट्टा एवं मेघा रानी राही ने मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना पहला मतदान किया। विमला व मेघा ने कहा कि हम अपने जीवन का पहला मतदान कर रहीं है। उन्होंने कहा कि वे मतदान कर खुश है। हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग किया और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना योगदान दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!