बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के तहत बलरामपुर जिले में सरपंच, वार्ड पंच, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

बलरामपुर जिले में वर्तमान में कुल 468 ग्राम पंचायतें थीं, जिन्हें परिसीमन के बाद 8 नई ग्राम पंचायतों का गठन कर अब 476 ग्राम पंचायतों में विभाजित कर दिया गया है। इनमें से 3 ग्राम पंचायतें जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर में और 5 ग्राम पंचायतें जनपद पंचायत बलरामपुर में जोड़ी गई हैं। इन पंचायतों में सरपंच के साथ-साथ 6248 वार्ड पंचों का निर्वाचन होगा। 

ग्राम पंचायतों और जनपद पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया निर्धारित तिथियों पर की जाएगी:

– ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों का आरक्षण: 17 दिसंबर 2024 को संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सुबह 10:00 बजे से। 


जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्य:19 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे, जिला पंचायत सभाकक्ष में। 

आरक्षण प्रक्रिया चक्रानुक्रम  के अनुसार की जाएगी, जिसमें पिछली बार की आरक्षित सीटों में परिवर्तन किया जाएगा। नवीन पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से संपन्न होगी। 

छत्तीसगढ़ शासन और  उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार आरक्षण के निर्देश

– अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मिलाकर 50% से अधिक आरक्षण नहीं दिया जाएगा। 

– अनुसूचित क्षेत्रों में कम से कम 50% सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगी। 

– अनुसूचित क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं होगी। 

– महिला उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों में कुल सीटों का कम-से-कम 50% आरक्षण अनिवार्य है। 

जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य संख्या
– जिला पंचायत: 14 निर्वाचन क्षेत्र। 
– जनपद पंचायत: कुल 120 सदस्य, जिनमें वाड्रफनगर (25), रामचन्द्रपुर (25), बलरामपुर (18), राजपुर (19), शंकरगढ़ (14), और कुसमी (19) शामिल हैं। 

निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी प्रक्रिया विधिसम्मत और पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!