सूरजपुर: जिले के सूरजपुर और भैयाथान विकासखंड में कल होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए आज बालक हायर सेकंडरी स्कूल सूरजपुर से और जनपद पंचायत भैयाथान से मतदान सामग्री वितरण कर मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत कल 17 फरवरी को सूरजपुर और भैयाथान विकासखंड में मतदान होना है जिसके लिए आज मतदान दलों को रवाना किया गया है। मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने आज सुबह से ही सामग्री वितरण केन्द्र  पहुँचकर मतदान सामग्री को प्राप्त कर उसका मिलान करते हुए अन्य सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया।  इस दौरान अधिकारियों ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

गौरतलब है कि कल  प्रथम चरण के होने वाले मतदान में सूरजपुर और भैयाथान विकासखंड अंतर्गत कुल 185 सरपंच 2735 पंच 47 बीडीसी 06 डीडीसी पदों के लिए होगा मतदान। जिसमें सूरजपुर अंतर्गत 107 सरपंच 1616 पंच 24 बीडीसी 04 डीडीसी के पदों और भैयाथांन अंतर्गत 78 सरपंच 1119 पंच 23 बीडीसी तथा 02 डीडीसी के पदों के लिए मतदान होगा। इस

निर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत के15 निर्वाचन क्षेत्रों, जनपद पंचायत के 126 निर्वाचन क्षेत्रों , 480 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 6807 वार्डों के लिए 03 चरणों में होगा मतदान । 271928 पुरुष मतदाता और 275977 महिला मतदाता देंगे अपना मत। इसके लिए जिले भर में कुल 1081 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!