अंबिकापुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला सरगुजा के तीनों विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर, लुंड्रा एवं सीतापुर की मतगणना कल दिनांक 03/12/23 को पॉलिटेक्निक कॉलेज नमनाकला अम्बिकापुर में प्रातः 06:00 बजे से प्रारंभ होगा, मतगणना प्रक्रिया के दौरान काफी संख्या मे कर्तव्यस्थ अधिकारी कर्मचारी, अभ्यर्थी, मतगणना एजेंट, वरिष्ठ पत्रकार एवं काफी संख्या में राजनितिक दलों के समर्थकों व आम जनता के पहुंचने की सम्भावना हैं।
मतगणना प्रक्रिया के दौरान स्ट्रांग रूम परिसर मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सहित मतगणना प्रक्रिया के समाप्ति के पश्चात जिले मे बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे उचित सुरक्षा प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक को स्ट्रांग रूम परिसर की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई हैं, जिसमे प्रथम पंक्ति मे केंद्रीय बल के अधिकारी एवं कर्मचारी स्ट्रांग रूम परिसर मे प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गो मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का निर्धारण करेंगे, दूसरी पंक्ति मे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान रहेंगे एवं अंतिम स्तर पर जिला बल के अधिकारी कर्मचारी कर्तव्यस्थ रहेंगे, स्ट्रांग रूम के भीतर लगभग 100 की संख्या मे केंद्रीय बल के अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे, स्ट्रांग रूम के बाहर की क़ानून व्यवस्था हेतु लगभग 350-400 की संख्या मे पुलिस अधिकारी कर्मचारी कर्तव्यस्थ होंगे, शहर को 5 सेक्टर मे विभाजित कर 05 पुलिस पेट्रोलिंग वैन लगाई गई हैं,साथ ही शहर के 14 प्रमुख चौक चौराहो मे फिक्स पिकेट की व्यवस्था की गई हैं, सभी पिकेट मे स्थाई पुलिस बल उपस्तिथ रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे स्ट्रांग रूम परिसर मे अस्थाई कण्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई हैं जो स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का प्रत्येक घंटे का रिपोर्ट तैयार कर सीधे पुलिस अधीक्षक सरगुजा को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, साथ ही किसी भी क़ानून व्यवस्था की स्तिथि मे पुलिस बल को एकत्रित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को निर्धारण करने का कार्य करेंगे, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात सभी अधिकारियो कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम परिसर मे प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की उचित जांच एवं अधिकृत पहचान पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही प्रवेश करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, बिना अधिकृत अनुमति किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नही हो सकेगा, स्ट्रांग रूम परिसर मे किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट एवं मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं,मतगणना से सम्बंधित जानकारियों हेतु मीडिया क़क्ष की व्यवस्था की गई हैं जिसमे जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा अधिकृत पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं, जनसम्पर्क के माध्यम से पत्रकारो को मतगणना की सूचना प्रसारित की जायगी।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात की प्रभावी व्यवस्था हेतु मतगणना मे कर्तव्यस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों के वाहनो के पार्किंग हेतु कलाकेंद्र मैदान एवं मीडिया,अभ्यर्थी एवं एजेंटो के लिए पॉलिटेक्निक ग्राउंड स्तिथ ट्रांजिट मेस के सामने की पार्किंग व्यवस्था की गई हैं, मार्ग व्यवस्था हेतु कल दिनांक को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने से गुजरने वाली रिंग रोड मे भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, चारपाहिया वाहनों एवं दुपहिया वाहनो का आवाजाही निरंतर बनी रहेगी, भारी वाहन सांडबार बैरियर से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।