आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से दस हजार रुपये की ठगी कर रफू चक्कर हुए ठग। बतौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुवारपारा के खेड़वारपारा के बुजुर्ग महिला कैलाजो पति जोहन कुजूर उम्र 62 वर्ष का प्रधानमंत्री आवास निकला हुआ है जिसका निर्माण महिला के द्वारा करवाया जा रहा था। उसी का फायदा उठाते हुए दो ठग दोपहर 1:00 बजे महिला के पास पहुंचकर जिओ टेकिंग के बहाने आधार कार्ड और प्रधानमंत्री आवास हेतु मिली राशि के संबंध में पूछताछ किया गया महिला द्वारा सही जानकारी देने पर घर में रखे दस हजार रुपये और आधार कार्ड के साथ निर्माणधीन मकान के सामने पैसा और आधार कार्ड सहित महिला का फोटो खींचा गया महिला को बोला कि बैंक से पैसा लेना और निर्माण कार्य जल्दी करो।
महिला के हाथ से पैसा लेकर मौके से तुरंत दोनों ठग भाग गए। ठगी के दौरान बुजुर्ग महिला और उसकी बहू घर में उपस्थित थे जो ठगी का शिकार हो गए। सुवारपारा स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों ठगों की तस्वीर नजर आरही है जिसमे लाल बाईक चला रहे ठग कल शर्ट और जींस पहना है और पीछे बैठे दूसरे ठग की तस्वीर मैं लाल शर्ट और पेंट पहना हुआ दिखाई दे रहा है फिलहाल ठग किसी और को अपना शिकार बनाने दिनदहाड़े ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस मामले को लेकर बुर्जुग महिला में शिकायत दर्ज की जा रही है।