अंबिकापुर: सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 1 लाख 84 हजार 834 लोगों को निःशुल्क ईलाज मिला है। इस योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा शहर के स्लम क्षेत्र के गली-मोहल्लों में शिविर लगाया जाता है जिससे लोगां को छोटी-छोटी बीमारी के ईलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता। नगर निगम अम्बिकापुर में 4 एवं नगर पंचायत सीतापुर व लखनपुर में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट से कैम्प लगाए जा रहे हैं।

शुक्रवार को बाबूपारा में लगाये गए शिविर में अशोकनगर अम्बिकापुर निवासी 9 वर्षीय जीनत परवीन स्वास्थ्य जांच कराने अपनी दादी के साथ पहुंची। उसे सर्दी खांसी की शिकायत थी। एमएमयू में उपस्थित डॉक्टर ने उनका स्वास्थ्य जांच कर उसे सीरप और टेबलेट प्रदान किया। इसी प्रकार उनकी मम्मी नूर बीबी ने भी बीपी की जांच कराकर निःशुल्क बीपी की दवा प्राप्त की।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में कुल 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। पांचों एमएमयू में प्रतिदिन औसतन 73 लोगों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया जाता है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमें कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ निःशुल्क लैब टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट दिया किया जाता है।

9 दिसंबर 2022 तक शहरी क्षेत्रों में एमएमयू द्वारा कुल 2525 कैम्प लगाकर 1 लाख 84 हजार 834 लोगों का निःशुल्क ईलाज किया गया है। इनमें से कुल 1 लाख 31 हजार 236 लोगों को ईलाज कर दवा का वितरणए 36 हजार 269 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है। इनमें से 10 हजार 898 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!